कोलकाता: कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की जूनियर डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर डॉक्टर्स और मेडिकल छात्र प्रदर्शन कर आरोपियों को सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. इन प्रदर्शनकारियों पर कुछ लोगों ने हमला किया और हिंसा को अंजाम दिया. इस मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस हिंसा के पीछे साजिश है और वाम और राम इकट्ठे होकर ये सब कर रहे हैं. यह बयान देकर तृणमूल सरकार की मुखिया ने सीधे सीधे वामदल और बीजेपी पर हमला बोला है.
टीएमसी नेता भी ममता सरकार पर हमलावर
ममता सरकार के 13 साल में शायद पहली बार सत्ता विरोधी माहौल बनता दिख रहा है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या ट्रेनी डॉक्टर से हैवानियत पश्चिम बंगाल की राजनीति को बदलने वाली साबित होगा, क्योंकि कोलकाता में डॉक्टर से रेप और मर्डर केस पर ममता बनर्जी चौतरफा घिर गई हैं. एक तरफ जहां विरोधी प्रशासन की लापरवाही को मुद्दा बनाकर उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता और सहयोगी भी ममता सरकार पर हमलावर हैं.
क्या ममता को उठाना पड़ेगा राजनीतिक नुकसान?
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी मुद्दे पर बंगाल सरकार की इतनी फजीहत हो रही है. पहले भी संदेशखाली का मामला हो या फिर आसनसोल हिंसा. ममता बनर्जी बैकफुट पर रह चुकी हैं. लेकिन इन फजीहतों के बावजूद ममता बनर्जी के सियासी कद पर कोई फर्क नहीं आया. उनकी पार्टी इन इलाकों में लगातार जीत दर्ज करती रही. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार ममता कोलकाता रेप केस के आरोपों से राजनीतिक नुकसान को रोक पाएंगी?
सवालों के घेरे में पुलिस की जांच
कहा जाता है कि ममता बनर्जी जब भी सियासी मुश्किल में घिरती हैं तो पहले से ज्यादा मजबूत होकर उभरती हैं. लेकिन इस बार उनके सामने चुनौती बहुत कड़ी है. ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की तुलना दिल्ली में निर्भया केस से की जा रही है. लेकिन पश्चिम बंगाल के लोगों को इस संवेदनशील घटना पर ममता सरकार का रवैया हैरान कर रहा है.
लोग भड़के हुए हैं. पश्चिम बंगाल की पुलिस पर आरोप है कि उसने इतने वीभत्स कांड में भी टाल मटोल वाला रवैया अपनाया जिसकी वजह से सीबीआई को जांच का जिम्मा सौंपना पड़ा. मगर सीबीआई की जांच के पहले ही दिन आधी रात को हंगामा मच गया. आधी रात को हजारों की संख्या में लोगों ने मेडिकल कॉलेज पर हमला कर दिया.
उठ रहे सवाल
सवाल उठे कि रात के अंधेरे में हजारों की भीड़ कहां से आ गई? क्या ये हमला सबूतों को मिटाने की साजिश थी? क्या CBI जांच में कुछ बड़ा सच सामने आने वाला था? इधर ममता बनर्जी ने कहा है कि ये हमला बीजेपी और वामदलों ने बाहरी लोगों से कराया है.
सवाल उठ रहे हैं कि क्या जांच में लापरवाही के आरोपों के बीच ममता बनर्जी का केस को सीबीआई को सौंपना क्या उनकी घटती ताकत का संकेत है? ममता बनर्जी ने लगातार CBI-ED जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का विरोध किया और अक्सर उन्हें विपक्षियों को परेशान करने का मोदी सरकार का औजार बताया.
टीएमसी नेताओं की चुप्पी
2011 में मुख्यमंत्री बनने के बाद ये शायद पहली बार है कि TMC प्रमुख को सार्वजनिक रूप से राज्य पुलिस बल की कमियों को स्वीकार करना पड़ा. सवाल ये है कि क्या इसकी वजह कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर पश्चिम बंगाल और देश का गुस्सा है, जिसे जानकार बंगाल की राजनीति का नया सिंगूर कांड मान रहे हैं.
अस्पताल प्रशासन यानी तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष, वो संदीप घोष जिन पर शुरुआत से ही मामले में भटकाने के आरोप लगते रहे. उनका इस्तीफा अस्वीकार करके ममता सरकार ने उन्हें दूसरे कॉलेज का प्रिंसिपल क्यों बना दिया? लेकिन इससे भी ज्यादा तीखे सवाल टीएमसी नेताओं की चुप्पी पर उठे.
कोलकाता रेप केस पर महुआ मोइत्रा का सिर्फ एक ट्वीट
लोकसभा में TMC के 29 सांसद हैं जिसमें महुआ मोइत्रा, काकोली घोष और डोला सेन समेत 11 सांसद महिलाएं हैं. बावजूद इसके कोलकाता रेप और मर्डर केस में तृणमूल कांग्रेस की सांसद चुप रहीं. महुआ मोइत्रा जैसी मुखर सांसद को कोलकाता रेप और मर्डर केस पर पहली प्रतिक्रिया देने में 5 दिन लग गए जबकि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर महुआ मोइत्रा ने घंटे भर के अंदर ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मोदी सरकार को घेरा था.
10 अगस्त से महुआ मोइत्रा ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर 20 ट्वीट किए तो कोलकाला मर्डर केस पर सिर्फ एक ट्वीट, वो भी चौतरफा आलोचना के बाद. इस चुप्पी ने ममता सरकार पर विपक्ष के हमलों को खूब धार दी. रही सही कसर आरजी कर हॉस्पिटल में आधी रात को हुए हंगामे ने पूरी कर दी.
बीजेपी मांग रही ममता का इस्तीफा
उंगलियां सीधे कोलकाता पुलिस पर उठ रही हैं. बीजेपी के साथ-साथ, अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र भी कह रहे हैं कि पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने की कोशिश नहीं की. कोलकाता में जो कुछ हो रहा है. उससे तृणमूल कांग्रेस को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. टीएमसी नेता शांतनु सेन के आरजी कर अस्पताल पहुंचने पर ‘गो बैक’ के नारे लगे.
ममता बनर्जी ने कहा कि 17 अगस्त को सभी ब्लॉकों में विरोध मार्च निकाला जाएगा. 18 अगस्त को सभी ब्लॉकों में प्रदर्शन होगा और 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. लेकिन बीजेपी ममता बनर्जी का इस्तीफा मांग रही है.
डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का है मामला
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसके बाद हत्या का मामला गर्म है. इस बीच बुधवार रात को आरजी मेडिकल कॉलेज में कुछ आराजक तत्व घुस गए और लगभग एक घंटे तक मेडिकल उपकरण, दरवाजे, खिड़कियां जिसे जो मिला उसे तोड़कर चले गए. उपद्रवियों ने इमरजेंसी वार्ड, हाइब्रिड क्रिटिकल केयर यूनिट, क्रिटिकल केयर यूनिट और दवा स्टोर में उत्पात मचाया. अस्पताल में हिंसा के आरोप में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ करने के बाद राज्य पुलिस और तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल के अंदर डॉक्टर्स को भीड़ ने पीटा और पुलिस वहां चुपचाप खड़ी रही. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया का कहना है कि ममता बनर्जी पीड़ित परिवार के बजाय अपराधियों के साथ खड़ी हैं. वहीं ममता बनर्जी ने इस घटना के पीछे वामदल और बीजेपी के लोगों का हाथ बताया है. आपसी बयानबाजी घटना को राजनीतिक जामा पहना रही है. मामले की जांच सीबीआई कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे और अपने असली अंजाम तक पहुंचाएं जाएंगे.