लोहरदगा। जिले के पुलिस को एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। दो देसी हथियार और कारतूस के साथ पुलिस ने पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही लोहरदगा पुलिस के लिए चुनौती बने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के करीबी एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।
लोहरदगा एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर गिरफ्तार तीन पीएलएफआई नक्सलियों को गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया की इन नक्सलियों द्वारा विगत 8 अप्रैल 2023 को कुडू थाना के ग्राम-मकान्दु स्थित क्रेशर माइन्स में प्रतिबंधित नक्सल संगठन पीएलएफआई के एरिया कमाण्डर कृष्णा यादव के साथ मिलकर हथियार बंद दस्ता सदस्यों के साथ लेवी की माग करने तथा नहीं मिलने पर माइन्स में कार्यरत एक पोपलेन मशीन, एक डीजी मशीन में आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर धमकी दिया गया था।
साथ ही भण्डरा थाना क्षेत्र में नहर निर्माण में कार्यरत मजदूरों से मोबाईल छिन्तई की गई तथा लेवी नहीं मिलने तक कार्य बंद रखने की धमकी देकर पोस्टर बाजी किया गया था। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान रांची जिला के कौशल कुमार यादव, लोहरदगा जिला के दीपक यादव और लातेहार जिला के कुशल यादव उर्फ आकाश यादव के रूप में हुई है। इन नक्सलियों पर लेवी, पोस्टरबाजी, धमकी, गोलीबारी आर्म्स एक्ट सहित कई मामले कुड़ू थाना और भंडरा थाना में दर्ज किया है।नक्सलियों के पास से पुलिस ने दो लोडेड देशी कट्टा, 06 जिन्दा कारतुस, दो मोबाईल फोन बरामद किया है। इनकी गिरफ्तारी में एएसपी दीपक कुमार पांडेय,एसडीपीओ बीएन सिंह,कुडु थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह,तकनीकी शाखा के अभिनव कुमार, सअनि प्रेम प्रकाश की भूमिका रही।