पलामू। डालटनगंज के चियांकी स्थित हवाई अड्डा परिसर में उत्पाद विभाग के सिपाही पद पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता प्रतियोगिता में दौड़ लगाते डेढ़ दर्जन अभ्यर्थी मंगलवार को बेहोश हो गए। उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर है, लेकिन सभी का इलाज किया जा रहा है।
बता दें कि 9 सितम्बर तक उत्पाद विभाग के सिपाही पद पर भर्ती के लिए दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। इसमें शामिल होने के लिए झारखंड के दूसरे जिले से भी अभ्यर्थी पहुंचे हैं।
शारीरिक दक्षता प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से शुरू हुई। दौड़ प्रतियोगिता के लिए फार्म संख्या के अनुसार 6 हजार अभ्यर्थियों को शामिल किया गया। पहले दिन दौड़ शुरू होते ही एक एक करके 18 अभ्यर्थी जहां तहां गिरकर बेहोश हो गए। 1 घंटे में 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी। उमस भरी गर्मी की वजह से सारे लोग तकलीफ में पड़ गए।
गिरे हुए अभ्यर्थियों को देखकर प्रतियोगिता करा रहे कर्मियों ने सभी को एम्बुलेंस बुलाकर बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भेजा। यहां अभ्यर्थियों को इलाज के क्रम में स्लाइन चढ़ाया गया एवं दवा दी गयी। सारे होश में आ गए थे। डाक्टरों के अनुसार सारे खतरे से बाहर हैं, लेकिन इलाज के लिए अभी भर्ती करके रखा गया है।
भर्ती हुए अभ्यर्थियों में सिमडेगा के नंदलाल मेहता, लालबाबू यादव, मंटू कुमार, नामकुंम का कुंभनारायण, दयाशंकर, धनबाद का दया कुमार मेहता समेत अन्य शामिल हैं। समाचार लिखे जाने तक उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही थी।