रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपनी 47वीं सालाना आम बैठक (AGM) में एक नया सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन JioTV OS लॉन्च कर दिया। नए जियोटीवी ओएस को Jio सेट-टॉप बॉक्स में दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि यह 100 प्रतिशत में डिवेलप किया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को बड़ी स्क्रीन पर ज्यादा फास्ट, स्मूथ और पर्सनलाइज्ड यूजर एक्सपीरियंस देने के इरादे से डिजाइन किया गया है।
जियो के मुताबिक, नया JioTV ओएस Dolby Vision और Dolby Atmos जैसी टेक्नोलॉजी के लिए 4K रेजॉलूशन तक वीडियो स्ट्रीमिंग सपोर्ट करता है ताकि यूजर्स को बेस्ट पिक्चर क्वॉलिटी और साउंड क्वॉलिटी मिल सके और अपने लिविंग रूम में ही सिनेमा थिएटर जैसे अनुभव मिल सके।
गौर करने वाली बात है कि जियोटीवी OS की सिंगल सर्विस में सभी बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स, लाइव टेलिविज़न स्ट्रीमिंग और टीवी शो सपोर्ट मिलता है। कुछ साल पहले लॉन्च किया गया Hello Jio वॉइस असिस्टेंट भी अब JioTV OS का हिस्सा बन गया है। अब यूजर्स वॉइस कमांड के जरिए कॉन्टेन्ट डिस्कवर करने के अलावा सेटअप बॉक्स को भी कंट्रोल कर सकते हैं।