झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम व सुव्यवस्थित बनाने के साथ-साथ महिला सुरक्षा एवं बैंक परिसर में लोगों के साथ हो रहे धोखाधड़ी को लेकर शनिवार को तिलैया थाना में बैठक की गयी। बैठक में थाना प्रभारी विनय कुमार चैंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष प्रदीप केडिया महासचिव राम रतन महर्षि रोटेरियन सह व्यवसायी वीरू यादव के अलावा शहर के प्रबुद्ध लोग सहित अनेको बैंकों के बैंक कर्मी मौजूद थे। बैठक में थाना प्रभारी श्री कुमार ने लोगों से यातायात व्यवस्था को को सुगम तथा सुव्यवस्थित कैसे बनाया जा सके, साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर लोगो से सुझाव मांगे। जिस पर चैंबर्स आॅफ काॅमर्स के पदाधिकारियों ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करने के साथ-साथ कई सुझाव दिए।
वहीं साथ ही बैंक कर्मियों से कहा कि उन्हे इस बात पर ध्यान देना जरूरी होगा कि जो व्यक्ति बैंक में एक दूसरे को हेल्प कर रहे हैं या फिर बार-बार बैंक के चक्कर लगा रहे हैं वैसे लोगों को चिन्हित करने की आवश्यकता है। वहीं रोटेरियन वीरू यादव ने सभी व्यवसाईयों से अपील किया कि सभी अपनी प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाए, इससे प्रशासन को हर दृष्टिकोण से सहयोग मिलेगा। बैठक में लोगों के आए सुझाव पर अपनी राय देते हुए थाना प्रभारी श्री कुमार ने लोगों से अपील किया कि उन्हें अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो वह 112 पर काॅल कर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर मुन्ना भदानी, अमित सरोलिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई के प्रबंधकों के अलावा मुथूट फाइनेंस सहित कई बैंकों के बैंक कर्मी मौजूद थे।