झुमरीतिलैया (कोडरमा)। स्थित शिव वाटिका में प्रेसवार्ता आयोजित कर कोडरमा विधायक डाॅ. नीरा यादव ने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी और घोषणा पत्र के अनुरूप एक एक बिन्दु पर पहल होगी। उन्होंने घोषणा पत्र के सुझाव के लिए क्यू आर कोड जारी करते हुए कहा हर एक लोगों की राय ली जाएगी, जो जनहित में हो। उसके लिए भाजपा एक क्यू आर कोड प्रेषित किया है।
वहीं उन्होंने बताते हुए कहा है कि इसे स्कैन करने पर भाजपा का एक पोर्टल खुलेगा और उसमें आप अपने सुझाव को लिखते हुए सबमिट कर सकते हैं, जो पार्टी उस पर विचार करते हुए अपने संकल्प पत्र में लेगी। वहीं विधायक ने कहा कि भाजपा जो कहती है, उससे बढ़कर जनहित में कार्य कर दिखाती है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार 2019 में अपने घोषणा में कहा था कि पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे, नही तो उन्हे पांच हजार मासिक रोजगार भत्ता देंगे। वहीं स्नातकोत्तर बेरोजगार युवाओं को सात हजार मासिक भत्ता देंगे । मगर सरकार कोई भी शर्त को पूरा नहीं किया।
वहीं उत्पाद विभाग द्वारा निकाली गई भर्ती पर डाॅ. नीरा यादव ने सरकार को करारा जवाब दिया है। वहीं उन्होंने कहा है कि सरकार बिना रोड मैप की बहाली निकाल कर सिर्फ मौत का सौदा कर रही है। उन्होंने कहा कि बिना पानी, चिकित्सा सुविधा के दौड़ करवाया जा रहा है, जिससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। युवा रात से ही दौड़ वाले स्थान पर बिना सुविधा के जैसे तैसे ठहर रहे हैं और दौड़ में अपने जान गवां रहे हैं।
मौके पर अभिमन्यु प्रसाद, देवनारायण मोदी, शिवेंद्र सिंह, विजय यादव, मनोज कुमार झुन्नू, सुदर्शन यादव, चंद्रशेखर जोशी, गोपाल कुमार गुतुल, संजीव यादव, अजय पांडेय, संजय शर्मा, सुरेंद्र यादव, परमेश्वर यादव समेत कई लोग मौजूद थे।