रांची। रांची जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने शुक्रवार को बताया कि जिला रांची में चल रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में फर्जी फोन कॉल के जरिये अभ्यर्थियों से पैसा वसूली की सूचना लगातार मिल रही है। इस मामले में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने संज्ञान लेते हुए प्राथमिक दर्ज करने का आदेश दिया है। जिला शिक्षा अधीक्षक रांची ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार के झांसे में अभ्यर्थी ना आए। किसी भी संदेह की स्थिति में जिला शिक्षा अधीक्षक के मोबाईल नंबर 8409636008 या जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से सीधा संपर्क करें।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न सूत्रों और समाचार पत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार न्यायालय एवं विभागीय निदेशानुसार कार्यालय जिला शिक्षा अधीक्षक, रांची में चल रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के जरिये नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों से फर्जी फोन कॉल करके पैसे की मांग की बात पता चली है। सांदिग्धों के जरिये यह कहा जा रहा है कि यदि आप पैसे देते हैं तो आपका नाम (मेघा सूची) मेरिट लिस्ट में जोड़कर नियुक्ति पत्र दिला देंगे। संदिग्ध कुछ मोबाइल नंबर भी शेयर करते हुए उन्हें राशि ट्रांसफर करने की बात कहते हैं।