राजस्थान: राजस्थान के अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र में मालगाड़ी को डिरेल करने की कोशिश की गई. हालांकि इस साजिश को नाकाम कर दिया गया है. 70 किलो वजनी सीमेंट के ब्लॉक लगाकर ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास हुआ. सराधना-बांगड़ ग्राम के पास सीमेंट के ब्लॉक रखे गए थे. रेलवे कर्मचारियों ने मांगलियावास थाने में शिकायत दर्ज कराई है. डीएफसी लाइन पर दो जगह सीमेंट ब्लॉक रखे गए थे. फुलेरा-अहमदाबाद मार्ग पर मालगाड़ी दोनों ब्लॉक को तोड़ते हुए निकल गई. 1 किलोमीटर दूर तक सीमेंट के टुकड़े मिले हैं. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. फिलहाल मांगलियावास थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में जुटी है.
राजस्थान में 17 दिन में तीसरी बार ट्रेन पलटाने की साजिश हुई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, “कुछ बदमाशों ने रविवार को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में पटरी पर सीमेंट के दो ब्लॉक रख दिए, जिन्हें एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. लेकिन कुछ अप्रिय नहीं हुआ.
एक दिन पहले कानपुर में हुई थी साजिश
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया था. अज्ञात लोगों ने रविवार रात प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के सामने पटरी पर रसोई गैस सिलिंडर रख दिया जो ट्रेन के इंजन से टकरा गई. सिलेंडर देख कर चालक ने इमर्जेंसी ब्रेक लगा दी और सिलिंडर उससे टकरा कर दूर जा गिरा. घटना में आतंकियों का हाथ होने की आशंका के मद्देनजर एटीएस ने भी मामले की अलग से जांच शुरू की है. डीसीपी ने बताया कि इस मामले में दो स्थानीय हिस्ट्रीशीटरों समेत 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.
ये भी पढ़े :-यूपी के बहराइच में आतंक का पर्याय बना पांचवा आदमखोर भेड़िया पिंजरे में कैद
यात्रियों में डर का माहौल
देश में त्योहार का मौसम शुरू हो चुका है. महाराष्ट्र और इससे सटे इलाकों में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया गया. इसके बाद उत्तर पूर्व हिस्सों में दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ जैसे त्योहार की शुरूआत हो जाएगी. त्योहार में अपने घर से दूर रह रहे लोग वापसी करते हैं, इनमें से ज्यादातर लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. उपरोक्त घटनाओं ने रेलवे के साथ-साथ यात्रियों को टेंशन में डाल दिया है.
ये भी पढ़े :-कानपुर में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रख कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश