पलामू। सांसद वीडी राम ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में समाहरणालय सभागार में चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की। कुछ योजनाओं की धीमी प्रगति पर सांसद ने नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधित अधिकारी से सवाल-जवाब भी किए। पिछली बैठक में लिए गये निर्णयों एवं अनुपालन के विषय पर भी चर्चा की गयी।
बैठक में मनरेगा अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों में आ रही कमियों को लेकर अध्यक्ष को अवगत कराया। इस पर अध्यक्ष ने लक्ष्य आधारित कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिए। सांसद ने वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत पीएम आवास के लक्ष्य की जानकारी लेते हुए सभी योग्य लाभुकों को आवास प्रदान करने की बात कही। साथ ही कहा कि पाटन के सतौआ पंचायत में 800 से अधिक ऐसे लाभुक हैं जो आवास की अहर्ता रखते हैं लेकिन उन्हें आज तक आवास मुहैया नहीं कराया गया है। संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर की लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है।
उपायुक्त ने कहा कि संबंधित ऑपरेटर व पंचायत सचिव के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। ऐसे ही एक मामले को पांकी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने उठाया, यह तरहसी के सेलारी से जुड़ा था। इसके बाद डीसी ने डीडीसी को पूरे जिले से रिपोर्ट मांगने को लेकर निर्देशित किया, जिसमें यह स्पष्ट रूप से उल्लिखित रहे, कि कितने ऐसे गांव हैं जहां एक भी घर आवास योजना के तहत नहीं बना है। मनरेगा अंतर्गत सांसद ने 100 दिनों का लेबर इंगेजमेंट को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने पर बल दिया।
सांसद ने बस स्टैंड को छहमुहांन से बैरिया शिफ्ट करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड को शहर से दूर रखा जाये ताकि आवश्यक रूप से लगने वाले जाम से शहरवासी को मुक्ति मिल सकें। डीसी ने नगर आयुक्त जावेद हुसैन को बस स्टैंड को बैरिया में शिफ्ट करने को लेकर आ रही सभी अड़चनों को दूर करते हुए बस स्टैंड को बैरिया में शिफ्ट करने की बात कही।
पांकी विधायक ने नीलांबर-पीतांबरपुर व पांकी क्षेत्र में जलापूर्ति योजना में नियमित जलापूर्ति नहीं होने का मामला उठाया। डालटनगंज विधायक ने रामगढ़ के नवाडीह में भी जलापूर्ति नहीं होने की बात कही। कृषि विभाग की समीक्षा में उर्वरक की कालाबाजारी पर पूर्णरूप से लगाम लगाने की बात कही गयी। सांसद ने सॉइल टेस्टिंग सेंटर की भी जानकारी ली। जेएसएलपीएस के तहत दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत गैर कृषि आधारित आजीविका को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।
श्रम अधीक्षक को जिले के सभी श्रमिकों का श्रमधान पोर्टल पर पंजीयन कराने व इसका प्रचार-प्रसार कराने की बात कही गयी। सांसद ने एमएमसीएच में पार्किंग काटने की समस्या को भी रेखांकित किया। इसपर डीसी ने मेदिनीनगर नगर आयुक्त को पार्किंग के नियमों को शिथिल करने व पार्किंग में आमजनों को किसी तरह का कोई समस्या न आये, इसे सुनिश्चित करने पर बल दिया।
बैठक में चतरा सांसद कालीचरण सिंह,पांकी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता, डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया, उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता,सभी प्रखंड प्रमुख समेत अन्य सभी विधायक के प्रतिनिधि सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।