रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नामकुम स्टेशन से शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में
आशुतोष कुमार और मन्नू कुमार शामिल हैं। दोनों बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले हैं। इनके पास से 24 शराब की बोतल बरामद की गई है।
एएसआई रवि शेखर ने बुधवार को बताया कि आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट रांची के स्टाफ तथा फ्लाइंग टीम ने आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह के देख-रेख में हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस के नामकुम स्टेशन पहुंचने पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को दो ट्रॉली बैग के साथ ट्रेन में चढ़ते पाया। संदेह के आधार पर दोनों व्यक्तियों के बैग की जांच की गई। उनके बैग की जांच के दौरान उनके पास से कुल 24 शराब की बोतल बरामद की गई।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह शराब को नामकुम से खरीदकर अधिक दाम में बिहार में बेचने जा रहे थे। इसी दौरान पकड़े गए। जब्त शराब की कीमत 29 हजार बतायी गयी है। गिरफ्तार आरोपितों और जब्त शराब को उत्पाद विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।