गिरिडीह। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को रेड क्रॉस भवन में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आधुनिक रक्त अधिकोष भवन का शिलान्यास किया।
इस मौके पर अपने संबोधन में राज्यपाल गंगवार ने गिरिडीह रेड क्रॉस के कार्यों की सराहना करते हुए शीघ्र ब्लड बैंक भवन का निर्माण करने की उम्मीद जताई ताकि इसका लाभ जरूरतमंदों को मिल सके। कार्यक्रम का संचालन सचिव विवेश जालान ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार ने किया। इसके पूर्व राज्यपाल का स्वागत अध्यक्ष सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने किया। रेड क्रॉस परिवार के सचिव विवेश जालान ने राज्यपाल को एक मोमेंटो भी सौंपा।
इस मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार, उप चेयरमेन चरणजीत सिंह सलूजा, उपसचिव निकिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, मदन लाल विश्वकर्मा, डॉ एस के डोकानिया, डॉ विकास लाल, प्रमोद कुमार, राकेश मोदी,समेत रेड क्रॉस के कई सदस्य उपस्थित थे।