WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गुमला। गुमला थाना के झारखंड डीपा के समीप एक अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक औरंगाबाद निवासी बबलू कुमार (24 ) और खलासी मुकेश कुमार (21) की घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया।
एसआई देवदत कुमार ने बताया कि राउरकेला से जीआई लोहे का पाइप लेकर ट्रक पटना जा रहा था। तभी चालक को झपकी आने से ट्रक सीधे पेड़ में टकरा गया और ट्रक पलट गया। जीआई पाइपों ने पीछे से चालक के केबिन को फाड़ते हुए दोनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौत हो गयी। एसआई ने बताया कि मृतक के परिजन गुरुवार की दोपहर गुमला पहुंचे, जहां दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर अपने साथ बिहार ले गये।