पटना । RJD के कई मंत्री बागेश्वर वाले बाबा के विरोध में लगातार बयान दे रहे थे। वन-पर्यावरण मंत्री और लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने तो बाकायदा अपनी निजी आर्मी DSS के जरिए बाबा को एयरपोर्ट पर रोकने का भी एलान कर रखा था। विरोध और रोकारोकी तो हुआ नहीं, अब लालू को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने बाबा से एक अर्जी लगाई है। यह अर्जी भी उसी अंदाज की है।
बागेश्वर वाले बाबा को लेकर पटना में उत्साह दिखा था। सुबह एयरपोर्ट पर भाजपाई केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रामकृपाल यादव ने स्वागत किया, जबकि सांसद मनोज तिवारी उनके सारथी बनकर कार से होटल ले गए। एयरपोर्ट से होटल तक तेज प्रताप का संगठन धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (DSS) कहीं नजर नहीं आया। तेज प्रताप के आवास पर भी वीरानी थी। शनिवार की शांति के बाद रविवार की सुबह रोहिणी आचार्या का ट्वीट आया। इसमें रोहिणी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री या बागेश्वर धाम की चर्चा किए बगैर सीधे संबोधित किया- पर्ची वाले बाबा!
रोहिणी ने पिता या परिवार के लिए बागेश्वर धाम वाले बाबा से कुछ नहीं मांगा। रोहिणी ने राजनीतिक मांग के जरिए केंद्र की भाजपा सरकार और बाबा की भाजपाई निकटता पर कटाक्ष करते हुए लिखा- “पर्ची वाले बाबा से यहीं हमारी विनती है- बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमारी करनी पूर्ति है।