दुमका। जिले के रानेश्वर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर – बरमसिया मुख्य पथ के धानभाषा गांव के विद्युत पावर स्टेशन के समीप बाइक एवं ट्रक के आमने सामने टक्कर में बाईक सवार व्यक्ति का दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का 33 वर्षीय कैलास भंडारी है। घायल बाईक सवार अभिजीत माल दाहिना पैर का जांघ टूट गया है। दोनो थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव का रहने वाला है। तीसरा घायल गोपाल हेम्ब्रम पुतका गांव का रहने वाला है। घायल अभिजीत ने बताया कि तीनो व्यक्ति हीरो एचएफ डीलक्स बाइक नम्बर जेएच 04यू 5286 सवार हो कर दुमका से वापस घर लौट रहा था। कैलास भंडारी बाइक को चला रहा था। घटनास्थल पहुचते ही तीखा मुड़ाव के समीप ट्रक एवं बाइक का आमने सामने जोरदारा टक्कर हो गई। कैलास भंडारी के सिर पर गंभीर चोट लगा था। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर तीनो को सीएचसी में भर्ती कराया।जहां घायल कैलास ने दम तोड़ दिया है। अन्य दोनो घायलो को प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के सिउड़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। वही ट्रक नंबर डब्लूबी 41 जे 1781 भाग रहा था। स्थानीय पुलिस ने मोहलबोना के समीप ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में चावल लदा है। थाना प्रभारी छटन महातो ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है। शव को सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now