चेन्नई: चेपॉक में आईपीएल 2023 का 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 14 मई को खेला गया। यह मैच मेहमान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम कर लिया। केकेआर यह मुकाबला 6 विकेट से जीतने में सफल रही। इस जीत के साथ नीतीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इस मैच में भी केकेआर के रन चेज के हीरो रिंकू सिंह रहे। उनके साथ-साथ नीतीश राणा ने भी कप्तानी पारी खेली।
चेन्नई ने केआर को दिया 145 रन का टारगेट
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बोर्ड पर लगाए थे। सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा 48 रन शिवम दुबे ने बनाए। इतना ही नहीं बल्कि वह अंत तक नाबाद भी रहे थे। वहीं डिवोन कॉन्वे ने भी 30 रन की अच्छी पारी खेली थी। इसके अलावा बात करें केकेआर के गेंदबाजों की तो, कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 15 रन देकर 2 विकेट झटके थे। वहीं वरुण चक्रवर्ती के हाथ भी दो सफलताएं लगी। वैभव अरोड़ा और शार्दुल ठाकुर को भी 1-1 विकेट मिला था।