पलामू। जिले के छतरपुर थाना से करीब 100 मीटर की दूरी वन विभाग के चेकनाका स्थित आरती ज्वेलर्स दुकान में पांच लाख के सोने के गहने चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। उच्चकों ने दिनदहाड़े एवं दुकान मालिक महेश सोनी की मौजूदगी में इस घटना को अंजाम दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। हालांकि, घटना के तीन घंटे बीत जाने के बाद भी इस संबंध में पुलिस को जानकारी नहीं दी गयी है।
अचानक उच्चके ग्राहक बन कर आये और चकमा देकर 5 लाख के सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। एक आरोपित ने हेलमेट पहन रखा था। दूसरे का चेहरा दिख रहा था और उसने सिर पर टोपी पहन रखी थी। हेलमेट पहना उच्चका दुकान में गहने देखने के लिए अजीबोगरीब हरकत कर रहा था। इसके बावजूद उसकी मंशा को दुकान मालिक समझ नहीं पाए और उन्हें 5 लाख का नुकसान हो गया। उच्चका काउंटर पर लटक कर अलग-अलग ज्वेलरी सामान देख रहा था।
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी अबतक नहीं दी गयी है।