मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा के आंधी-तूफान में तीन लोगों की मौत हो गयी है।वही 3 साल की बच्ची घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मरने वालों में दो महिला और एक युवक शामिल है। मृत युवक सुधीर का आंधी में टीन से गर्दन कट गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटोरी वार्ड नंबर 5 निवासी सुरेन्द्र मुसहर की पत्नी उमदा देवी एवं मजरहट वार्ड नंबर 14 निवासी कुलदीप मंडल की पत्नी अरहुलिया देवी के रूप में हुई है. दोनों महिला की घर गिरने से मौत हुई।
वहीं तीन वर्षीय निशा कुमारी कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के हीरापट्टी वार्ड 14 निवासी प्रमोद मंडल की बेटी है जो गंभीर रूप से घायल हो गई।बता दें आंधी आने की वजह से पेड़ और बिजली का खंभे गिरने सहित तार टूटने से बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई।आंधी बारिश से मक्का, मूंग और आम-लीची को नुकसान हुआ है। तेज हवा और बारिश से कहीं कहीं बिजली आपूर्ति भी चरमरा गई। आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। आंधी में कई घरों के छप्पर समेत फूस के सैकड़ों घर उड़ गए।