अररिया। राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर जिला समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल में मंगलवार को प्रखंड एवं नगर इकाई की ओर से प्रखंड अध्यक्ष मो.नसीम की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया।कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू द्वारा किया गया। धरना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव, प्रदेश महासचिव अरुण यादवउपस्थित हुए।
कार्यक्रम के प्रभारी हाजी सरवर आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मदद से निजी बिजली कंपनियों ने बिहार में स्मार्ट मीटर के सहारे लूट मचा रखी है।गरीबों,मजदूरों और किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है, जिसकी खिलाफत के लिए राजद सड़क से सदन तक संघर्ष करने के संकल्पित है और उतर चुकी है।आज का धरना तो सिर्फ अंगड़ाई है।आगे पूरी लड़ाई है। स्मार्ट मीटर के हटने तक जनहित में हमारा संघर्ष अनवरत जारी रहेगा