कोडरमा। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ संपन्न करवाने को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था चाक चैबंद रखने, यातायात व्यवस्था को सुदृढ रखने, साफ सफाई, निर्बाध रूप से पेयजल और विद्युत की आपूर्ति करने समेत विभिन्न विन्दुओं पर विभागीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कोडरमा जिले में शुरू से ही दुर्गा पूजा का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की परंपरा चली आ रही है और इसका सारा श्रेय जिलेवासियों को जाता है, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि यहां की जनता अपनी परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी त्यौहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने में जिला प्रशासन को भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान कोई भी ऐसा कार्य नही करें, जिससे विधि व्यवस्था भंग होने की संभावना हो।
सभी पूजा समिति अपने निर्धारित रूट से ही प्रतिमा विसर्जन करें, पंडालों के बाहर पार्किंग सुविधा रखें, पूजा पंडालों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रखें, जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए। वहीं एसपी अनुदीप सिंह ने पूजा समितियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूजा पंडालों में महिलाओं और युवतियों के सुरक्षा का ख्याल रखें, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग प्रवेश और निकास द्वार रखें। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के एक सदस्य और पुलिस जवान द्वारा लगातार वीडियो की माॅनिटरिंग की जाय, समिति के पदाधिकारी पूजा के दौरान जगह जगह पर वाॅलेंटियर प्रतिनियुक्त करें। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर सभी पूजा पंडालों में पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, गड़बड़ी करने अथवा शांतिभंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर डीसी एसपी के अलावे एसी पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, थ्ेााना प्रभारी, विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।