पूर्वी चंपारण। जिले में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।उक्त वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा जहां आयोजित आर्केस्ट्रा में एक शख्स शराब के नशे में धुत और मुंह में सिगरेट दबाए नर्तकी के साथ पिस्टल लहराते हुए डांस करता दिख रहा है।
इस दौरान वह शख्स कई बार नर्तकी के सिर पर पिस्टल तानते हुए भी दिख रहा है। हिन्दुस्थान समाचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता।लेकिन जो जानकारी मिल रही है,उक्त वीडियो पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित दारोगा टोला मुहल्ले का है।जहां बीती रात एक शादी समारोह के दौरान का यह पूरा वाकया घटित हुआ है।
पिस्टल लहराने वाला शख्स का नाम सोनालाल साह है।जिसका आपराधिक रिकार्ड है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल वह घर छोड़ कर फरार है। सदर एसडीपीओ आईपीएस श्रीराज ने बुधवार को बताया कि आर्केस्ट्रा में डांसर के साथ एक युवक का हथियार लहराते हुए डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा। युवक की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।