कोडरमा। तिलैया डैम स्थित ग्रिज़ली विद्यालय में दशहरे के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राम रूपी तृतीय वर्ग का छात्र प्रांजल कुमार ने रावण के 15 फ़ीट ऊंचे पुतले पर वाण चला कर रावण दहन किया। यह आयोजन छात्रों को भारतीय संस्कृति के गौरवपूर्ण इतिहास बताने एवं उसके महत्व के साथ परिपक्व नागरिक बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के विशाल फुटबाॅल मैदान में आयोजित किया गया। जिसमे आर्ट एवं क्राफ्ट के शिक्षक दीपक पांडेय, दीपांजन मुखर्जी एवं आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब के छात्रों के द्वारा बनाये गए 15 फ़ीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया।
इस अवसर पर द्वितीय के छात्र रियांश कुमार व आदया ने अंग्रेज़ी में भाषण प्रस्तुत किए। मौके पर विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हमें मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन तथा उनके द्वारा बताये हुए मार्ग पर चल कर ख़ुद को मर्यादित करना चाहिए और परिवार को एकता के सूत्र में बांधना चाहिए। साथ ही साथ रावण रूपी मन की बुराईयों का दहन करना चाहिए। वहीं विद्यालय की प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा की अपनी बुराईयों को पहचानना व उन्हें त्यागना ही हमारे आन्तरिक रावण का वास्तविक दहन होता है। जिस दिन हम सभी इस धारणा को समझ लेंगे, हम भगवान श्री राम के ही समान परिपक्व व आदर्शवादी बन जाएंगे।
मौके पर तुषार राॅय चैधरी, प्रीति जगनानी, राजीव रंजन सिंह, अनु कपसीमे, श्वेता, प्रकाश, रिम्मी चटर्जी, नेहा बर्णवाल, सारिका देवी, नीतू कुमारी, उषा सिंह, अल्पना, मधुलिका, शुष्मा, प्रीति कौर, दिलीप कुमार मौजूद थे।