डोमचांच (कोडरमा)। नगर स्थित जी.एस. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बेकार व वेस्ट मेटेरियल का उपयोग कर सजावट के एक से बढ़कर डिजाइन बनाया। वहीं विद्यालय के निदेशक नितेश कुमार ने सभी बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चों को न केवल पढ़ाई बल्कि एक्स्ट्रा एक्टिविटीज व हुनर में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। कूड़े-कचड़े को अक्सर लोग कहीं फेंक देते हैं, ऐसे में बच्चों का इस तरह से वेस्ट मेटेरियल का उपयोग से आर्ट व प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाना समाज को एक अच्छा संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं। बच्चों को रोज़मर्रा की चीजों जैसे प्लास्टिक, चश्मा, अखबार, इलेक्ट्राॅनिक आइटम, कार्ड बोर्ड आदि को नया रूप देने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। वेस्ट मैटेरियल से चीज़ें बनाने से पर्यावरण को फ़ायदा होता है। मौके पर नीरज कुमार, प्रतिमा कुमारी, सोनी चंदन, इलियास अंसारी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now