कोडरमा। जिला अंतर्गत नगर परिषद् झुमरीतिलैया समेत अन्य थाना क्षेत्र में चोरी-छिनतई की बढ़ रही घटनाओं पर कांग्रेस नेता सईद नसीम ने एसपी अनुदीप सिंह से अविलंब रोकथाम की मांग करते हुए कहा है कि शहर इन दिनों चोरी, छिनतई, लूट आदि घटना को लेकर काफी सुर्खियों में है और प्रशासन असंवेदनशील बनी हुई है। पिछले सोमवार को भी थाना क्षेत्र के सामान्तो पेट्रोल पंप के निकट से एक महिला के गले से सोने की चैन छिनकर बाइक सवार स्नैचर फरार हो गए थे, वहीं कल शुक्रवार को ट्रेन से सफर कर स्टेशन परिसर से बाहर आते ही तिलैया थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार झंडा चैक के निकट से एक व्यक्ति की रुपयों से भरा बैग छीनकर दो बाइक सवार फरार हो गए।
कुछ दिनों पूर्व थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े घर में लूट हो गई, अन्य मामलों में अड्ड़ी बंगला में मां वैष्णवी ट्रेडर्स का चोरी का मामला हो या जून महीने में दर्जनों घरों में चोरी का मामला हो। यह पुलिस की निष्क्रियता पर बड़े प्रश्न खड़े कर रही हैं। चोरी छिनतई और लूट समेत अन्य घटना घटित होने में कोई कमी नहीं आ रही है। अपराधी लगतार घटनाओं को अंजाम देकर अपने बुलंद हौसले का परिचय दे रहे हैं। जहां आमजन दहशत में जीने को मजबूर है। वहीं पुलिस को इन मामलों में संवेदनशील होना चाहिए था मगर पुलिस प्रशासन बेफिक्र बनी हुई है। कब किसके यंहा लूट या चोरी हो जाए और कब कोई अन्य घटना का शिकार हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता।
वहीं उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता पर प्रश्न खड़े करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा में लाखों लोगों का आवागमन नगर में होता हैं, ऐसे में भले ही पुलिस की सक्रियता बढ़ी हो, मगर अपराधियों की सक्रियता उस पर भारी दिख रही है। सवाल उठता है कि जिस जनता के सुरक्षा की गारंटी पुलिस-प्रशासन पर है और वहीं पुलिस प्रशासन बेफिक्र रहे तो जनता की सुरक्षा कितनी और कैसे होगी..? सईद नसीम ने उम्मीद जताई हैं कि प्रशासन आम जनता की भरोसा पर खरी उतरेगी और बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़ी कदम उठाएगी। ताकि कोडरमावासी आमजीवन के साथ त्योहार का भी भय मुक्त होकर आनन्द ले सके।