कोडरमा। झुमरीतिलैया माॅडर्न पब्लिक स्कूल में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व ’दशहरा’ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर किड्स पैराडाइस के नन्हे-मुन्हें बच्चे श्री राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव, रावण आदि के परिवेश में आकर सभी का मन मोह लिया और सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। विद्यालय परिसर में ही श्री राम और रावण के बीच युद्ध की लीला का संक्षिप्त मंचन के साथ विद्यालय की शिक्षिका प्रीति प्रसाद द्वारा रामचरित्र मानस की कथा छोटे बच्चों को सुनाई गई। वहीं विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार के द्वारा असत्य एवं बुराई रूपी रावण के पुतले का दहन किया गया और बुराई की पराजय का संदेश छात्रों को दिया गया।
रावण दहन के पश्चात् छात्रों ने स्वतंत्र रूप से डांडिया नृत्य कर एक दूसरे के साथ अपनी खुशियां बांटी। वहीं प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने सभी छात्रों को नवरात्री की बधाई एवं दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। पर्व हमें याद दिलाता है कि सदैव सत्य की ही विजय होती है और असत्य का विनाश हो जाता है। वहीं निर्देशिका संगीता शर्मा ने भी सभी छात्रों को दशहरे एवं नवरात्री की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।