डोमचांच (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत काराखुट में सोमवार को पंचायती राज्य विभाग द्वारा प्राप्त मद से नवनिर्मित पंचायत भवन काराखुट का शिलान्यास विधायक डाॅ. नीरा यादव, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, जिप सदस्य शांति प्रिया व पूर्व मुखिया धर्मेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना व फीता काटकर किया। लगभग एक करोड़ की लागत से बनने वाले इस पंचायत भवन को एक वर्ष में पूरा करना है।
वहीं विधायक डाॅ. नीरा यादव ने कहा कि नया पंचायत भवन के बन जाने के बाद लोगों को अपना कार्य करवाने में काफी सुविधा होगी एवं पंचायत का विकास और तेजी से होगा। वहीं जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिले का सम्पूर्ण विकास हो, पिछले कार्यकाल में विकास कार्य ठप रहा, मगर हमलोग मिलकर जिले में विकास का एक पैमाना खींचे हैं, जिसके जरिए जिला परिषद् की ओर से लगातार जिले में विकास कार्य हो रहे हैं। ढाई साल के जिला परिषद् कार्यकाल में हार्ट बाजार, कई पंचायत भवनों का जीर्णोद्धार, दर्जनों तालाब, रोड, नाली सहित कई विकास के कार्य धरातल पर उतारा गया है। वहीं स्थानीय लोगों की मांग को लेकर राज्य सरकार से अलाॅटमेंट आने पर एक करोड़ की लागत से इस पंचायत भवन को बनाया जा रहा। श्री यादव ने लोगों से भी इस पंचायत भवन निर्माण की गुणवत्ता को बीच-बीच में जांच करने की बात कही।
मौके पर बीडीओ भोला पांडेय, राहुल कुमार, राम किशुन यादव, कोकिल यादव, अयोध्या यादव, अंगलाल राम, परमेश्वर यादव, सुबोध यादव, महेंद्र यादव, संतोष कुमार, संदीप यादव, सुखदेव यादव, सुजीत यादव, मनोज राम, सुभाष चंद्रा, अर्जून यादव, नरेश यादव, उपेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।