रोहतास । रोहतास डीएम की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। इनके ऊपर 33 साल पुराने ममाले में कोर्ट ने बड़ा एक्शन लिया है। जिला व्यवहार न्यायालय स्थित एडीजे प्रथम मनोज कुमार की अदालत ने यह आदेश जारी किया है। उन्होंने रोहतास डीएम के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है। 33 साल पुराने दुष्कर्म और चोरी के एक लंबित मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अभियुक्त और गवाहों की उपस्थिति से जुड़े रोहतास डीएम के वेतन निकासी पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक लगाने का निर्देश जारी किया है। कोर्ट ने पूर्व में डीएम रोहतास के वेतन निकासी से एक लाख रुपया हर्जाना के रूप में कटौती करने का आदेश ट्रेजरी ऑफिसर रोहतास को जारी करते हुए ट्रेजरी ऑफिसर को 7 दिनों के अंदर हर्जाने की राशि जिला विधिक सेवा प्राधिकार में जमा करने का आदेश दिया था। इस मामले में आज तक कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया जिसके बाद कोर्ट द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
अब तक इस मामले में ट्रायल का सामना कर रहे दोअभियुक्तों में एक अभियुक्त राजेंद्र डोम पिछले 33 वर्षों से न्यायालय में अनुपस्थित है। साथ ही चिकित्सक सहित मामले के कुल छह गवाहों में से मात्र एक गवाह सूचिका की गवाही हुई है। अन्य पांच गवाहों की गवाही के चलते मामला लंबित है। कोर्ट ने सैकड़ों आदेश संबंधित पदाधिकारियों को जारी किया था।