WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
चतरा। चतरा जिले के सदर थाना पुलिस ने पार्सल वैन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन डाक पार्सल में अवैध अंग्रेजी शराब लोडकर चतरा की ओर से जोरी होते हुए बिहार ले जा रहा है।
एसडीओ ने बताया कि सूचना के बाद थाना प्रभारी मनोहर करमाली के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने सघरी घाटी में चेकिंग शुरु की। पुलिस टीम ने पार्सल वैन लिखा पिकअप वैन देख रुकने का इशारा किया। चालक पुलिस को देखकर काफी तेज गति से वैन भगाने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया।
इसी क्रम में वैन भुईंयाटोली के पहले पूल के समीप पलट गया। चालक जंगल का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया। वैन से मेक डावेल शराब के 955 बोतल बरामद किये गये।