झुमरीतिलैया (कोडरमा)। सोमवार को झुमरीतिलैया के श्याम मंदिर में बारस की ज्योत ली गयी। इस अवसर पर बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया और खीर चूरमा का भोग अर्पण किया गया। वहीं झंडा चैक स्थित दुर्गा मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई एवं पंडित जीवकांत झा के द्वारा पूजा अर्चना की गई। वहीं सुसज्जित वाहन में बाबा का दरबार सजाया गया। निशान यात्रा स्टेशन रोड, भदानी रोड होते हुए अड्डीबंग्ला रोड स्थित श्याम मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तों के द्वारा भजन सेठों का सेठ खाटू नरेश बाबा हमारा सबसे ग्रेट…., हारा हूं बाबा तुझ पर भरोसा है…. जैसे भजनों पर वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर कृतिका मोदी, मूली जोशी, पूजा शर्मा, अंजना केडिया, सुमन सर्राफ, मधु शर्मा, बबिता जोशी, सारिका केडिया, प्रीति जगनानी, उषा देवी, ज्योति शेखावत, कुसुम चैधरी, प्रीति केडिया, रश्मि गुटगुटिया, शीतल पोद्दार, गोपाल कुमार, दीक्षित सिन्हा, दीप सिंह, रितेश वर्मा आदि उपस्थित थे।
वहीं स्थानीय पोद्दार निवास स्थित श्याम मंदिर में बड़े धूमधाम से श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजित श्री श्याम मित्र मंडल झुमरीतिलैया के सानिध्य में भजनों का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार मनोरम दरबार इत्र वर्षा और बाबा शाम को 56 भोग लगाया गया। वहीं गणेश वंदना मनोज माथुर ने आओ गजानन हमारे घर पधारो के साथ शुरू किया। इसके बाद विशाल सिंह ने बजरंग बली मेरी नाव चली…… संगीता जेठवा ने आती रहु दरबार सांवरे… सीमा सहल ने दर्जी सिल दे निशान.. धीरज पांडेय ने इक आश तुम्हारी है विश्वास तुम्हारा है.. के भजन पर श्रोतागण मंत्र मुग्ध हो गए।
इसके अलावा संजीत भारती ने बाबा श्याम पे भरोसा किए जा तू जैसे राखे खुशी से जिए जा तू…. सुरेश यादव ने जिस घर में खाटू वाले की नित ज्योत जगाई जाती है.. सत्यम कुमार ने सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए है.. यश दाहिमा ने सुन ले ओ सांवरिया हमे तेरा ही सहारा.. तथा गिरधारी सोमानी ने दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से.. जैसे भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आयुष पोद्दार, शशि चंदेल कई श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।
वहीं पानी रोड स्थित श्याम मंदिर में ताली कीर्तन का आयोजन हुआ। जहां महावीर खेतान पूजा में यजमान के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर जाने वाले एक संदेशा श्याम प्रभु से कह देना…. काली कमली वाला मेरा यार….. तथा सुन ले मेरी कन्हैया अर्जी हमारी जैसे भजनों पर श्रद्धालु भक्त भक्ति के सागर गोता लगाते रहे। इस अवसर पर संजू पिलानियां, संतोष लड्ढा, संदीप हिसारिया, तन्मय लड्ढा, यश दाहिमा, हिमांशु केडिया, संजय नरेड़ी, राजेंद्र वर्मा, विद्या सागर, हार्दिक लड्ढा, पप्पू खेतान, अनुराग हिसारिया, अमित बंसल, आशीष अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।