जयनगर (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत ग्राम बेहराडीह निवासी महेश साव पिता स्व. बढू साव के मिट्टी का मकान अचानक बीती रात ढह गया, जिससे परिजन बाल-बाल बच गए। गनीमत रहा कि परिवार के सभी सदस्य मूर्ति विसर्जन के लिए घर से बाहर निकले हुए थे, तभी अचानक से मकान ढह गया। वहीं खाने पीने का समान मकान के अंदर दब गया और दो पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं महेश साव ने अबुआ आवास योजना के लिए कई बार मुखिया से गुहार लगाया परंतु आज तक अबुआ आवास योजना का लाभ नहीं मिला।
वहीं उन्होंने बताया कि अगर सही समय पर अबुआ आवास मिल जाता तो आज इतनी बड़ी घटना का अंजाम नहीं होता। उनका कहना है कि जो लोग अबूआ आवास योजना लेने के लायक हैं उसे ना मिलकर अयोग्य लोगों को यह लाभ दिया जा रहा है जो अति निंदनीय है। वहीं महेश साव ने बताया कि मेरा मिट्टी का मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, अब मुझे चिंता इस विषय की है कि मैं अपने परिवार और बच्चों को लेकर कहां रहूंगा। उन्होंने प्रखंड प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक अतिशीघ्र आवास का मांग किया है, ताकि वह अपने परिवार और बच्चों के साथ सुरक्षित रह सके।