गोड्डा। ललमटिया थाना क्षेत्र के ईसीएल की राजमहल परियोजना की बंद खदान में गिरने से एक किशोर लापता हो गया है। बंद खदान में पानी भरा है। इसकी गहराई भी काफी अधिक है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार की सुबह कोयला चुनने गए किशोर 14 वर्षीय शहनवाज अंसारी राजमहल परियोजना के खनन क्षेत्र स्थित गहरी खाई में जा गिरा। उसमें पानी भरा हुआ है।
बताया जाता है कि बड़ा भोड़ाई के रहने वाले सजाम अंसारी के पुत्र शाहबाज अंसारी अपने कई अन्य साथियों के साथ बुधवार के भोर करीब तीन बजे खनन क्षेत्र में प्रवेश कर करीब 250 फीट नीचे कोयला के फेस के पास कोयला निकालने का काम कर रहा था। इस दौरान असंतुलित होने के कारण कोयला के फेस से 60 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें अथाह पानी था। शाहबाज अंसारी के साथियों ने शाहबाज के बारे में अन्य लोगों को बताया कि वह खनन क्षेत्र में स्थित गहरी पानी में गिर गया है। घटना की सूचना सुबह तक आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिलने पर ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह दल बल के साथ खनन क्षेत्र के अंदर घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
युवक को पानी में डूबे गहरी खाई से निकालने के लिए थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह के सहयोग से बिहार के बांका जिला से तीन गोताखोर मंगाया गया। गोताखोर ने दोपहर दो बजे से लेकर चार बजे तक काफी खोजबीन की गई लेकिन युवक का शव को निकालने में असफल रहे। देर संध्या एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर राजमहल परियोजना के खनन क्षेत्र के घटनास्थल का जायजा लिया। अंधेरा हो जाने के कारण एनडीआरएफ की टीम ने खनन क्षेत्र के खाई में प्रवेश नहीं किया । एनडीआरएफ की टीम द्वारा गुरुवार को सुबह बच्चे की खोज करेगी।