WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
नई दिल्ली। कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया राज्य के अगले मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार उप मुख्यमंत्री होंगे। शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा। कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज (गुरुवार) शाम 7 बजे बेंगलुरु में आहूत की गई है।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित हुए थे। कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके बाद से इस बात पर सहमति नहीं बन पा रही थी कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दिल्ली में डेरा डाले हुए थे।