कोडरमा। जिले के जयनगर आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मंधवाटांड के पास से बाइक सवारों दो बदमाशों ने पांचवीं की छात्रा का अपहरण कर लिया। बच्ची ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश के हाथ को दांत से काट दिया और उनके चंगुल से बचकर भाग निकली। स्कूल प्रशासन ने जयनगर थाने में लिखित शिकायत दी है।
बताया गया कि गोहाल निवासी चंदन पासवान की 10 वर्षीय पुत्री परिधि पासवान आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड में पांचवीं में पढ़ती है। वह बुधवार को बस से स्कूल पहुंची थी। इसके स्कूल के ठीक सामने स्टेशनरी की दुकान पर वह कॉपी खरीदने लगी। इसी बीच बाइकसवार दो युवक आए और उसके पिता के दोस्त के रूप में अपना परिचय दिया। पिता के बुलाने की बात कह दोनों उसे बाइक से लेकर पिपचो ले गए, लेकिन वहां पिता को न देख परिधि ने शोर मचाने की कोशिश की। इस पर बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने उसका मुंह दबा दिया।
इसके बाद भी परिधि ने हिम्मत नहीं हारी और उस व्यक्ति के हाथ में काट लिया और उनके चंगुल से निकलकर भाग निकली। भागकर वह घर पहुंची और घर वालों को पूरी बात बतायी। घटना की जानकारी मिलने पर स्कूल प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।