WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
डोमचांच (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत चंचाल पहाड़ी के समीप से खनन इंस्पेक्टर और डोमचांच पुलिस के संयुक्त रूप से छापेमारी कर ओवरलोड और बिना चालान के एक बोल्डर लदा हाईवा को जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार लगातार विभाग को सूचना मिल रही थी की चंचाल पहाड़ी में चल रहे पत्थर खदान से निकल रहे बोल्डर को अवैध तरीके से बिना चालान के परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद खनन इंस्पेक्टर और डोमचांच पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बिना चालान का बोल्डर लदे एक हाइवा को जप्त किया है। जिसे डोमचांच थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।
वहीं थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया की एक बोल्डर लदा हाईवा को जांच करने पर चालान नही पाया गया, जिसे जप्त कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।