हजारीबाग। पुलिस अधीक्षक की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में चौपारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सूचना मिली थी कि बाइक के साथ दो व्यक्ति बालाबांध के पास खड़े हैं।
दोनों ब्राउन शुगर की तस्करी करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया, जो ग्राम बालाबांध मजार के पास पहुंचा तो पुलिस बल को देखकर उक्त बाइक सवार व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से पकड लिया गया।तलाशी लेने पर इनके पास से 15.50 ग्राम ब्राउन शुगर पाया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम सुरज कुमार पांडेय, पिता शत्रुधन पांडेय, ग्राम दैहर, कोहीनुर सिंह, पिता स्व. अवध सिंह, ग्राम दैहर, थाना चौपारण, जिला हजारीबाग बताया। मुकदमा दर्ज कर दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।