मेदिनीनगर। डालटनगंज-औरंगाबाद मुख्य पथ एनएच 98 पर गुरुवार की सुबह औरंगाबाद की ओर से डालटनगंज जाने के क्रम में सर्विस बस बाबा भोलेनाथ के द्वारा दो अलग-अलग बाइक सवार युवक को जोरदार धक्का मारने से घटनास्थल पर ही दोनों बाइक सवार की मौत हो गई है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने औरंगाबाद-डालटनगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया है। सूचना मिलने पर नावा बाजार पुलिस मौके पर पहुंची है और प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटी हुई है।
मृतकों की पहचान हिंदी दैनिक अखबार के नावा बाजार प्रतिनिधि बबलू प्रसाद गुप्ता के भतीजे छोटू प्रसाद (16) एवं दूसरी बाइक पर सवार उंटारी रोड के मुरमा कला निवासी चंद्रप्रकाश (40) के रूप में हुई है। घटना के बाद बस मौके पर खड़ी है, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया है। नावा बाजार के थाना प्रभारी दीपक कुमार दास दलबल के साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं।