WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर साल 2022 में कोडरमा थाना में दर्ज मामले में पुलिस ने डाॅ. सौरभ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शनिवार को किया है। बता दें कि डाॅ. सौरभ पर साल 2024 में भी तत्कालीन उपाधीक्षक डाॅ. रंजीत कुमार ने सदर हाॅस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी के दौरान कुछ लोगों के साथ पार्टी करने का आरोप लगाते हुए कोडरमा थाना मामला दर्ज कराया था। जबकि दो दिन पूर्व भी सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार की अगुआई में जिले के डाॅक्टरों ने सतगावां में डाॅक्टर के साथ दुव्र्यवहार के मामले में डाॅ. सौरभ द्वारा साजिश रचकर बढ़ाने का आरोप लगाया था। साथ ही डीसी, एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी।