रांची। सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट और हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस के प्रवक्ता विष्णु जैन ने कहा कि देश में मथुरा सहित अन्य जगहों पर आक्रांताओं द्वारा ध्वस्त मंदिरों को फिर से पुनर्निर्माण करना है। उन्होंने काशी एवं मथुरा श्री कृष्ण मंदिर, गोशाला, कुतुब मीनार आदि कोर्ट केस की वर्तमान स्थिति और आगे की रूपरेखा के बारे में बताया। माइनॉरिटी को नये सिरे से परिभाषित किए जाने की भी बात कही।
विष्णु जैन हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाेल रहे थे। जैन ने कहा कि घुसपैठ के माध्यम से डेमोग्राफिक चेंज करने का जो षड्यंत्र चल रहा है, उसके खिलाफ कानूनी रणनीति भी बनाई गई है। बनाए जाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि हिंदू दारा सिंह की जेल से मुक्ति के लिए हम सभी प्रयासरत हैं। साथ ही काशी के ज्ञानवापी, मथुरा के श्रीकृष्णभूमि आदि प्रमुख हिंदू मंदिरों के मुकदमे लड़ने के अपने अनुभव को भी शेयर किया।
हिंदू जनजागृति समिति के पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत के राज्य समन्वयक शंभू गवारे ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के उद्देश्य से हिन्दूहित के उपक्रमों को गति प्रदान करने के लिए ‘हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ का आयोजन हुआ। इसमें बांग्लादेश, झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा के 70 से अधिक संगठनों के पदाधिकारी, अधिवक्ता, संतजन, मंदिर न्यासी, उद्योगपति, पत्रकार एवं संपादक सहित 200 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए सभी हिंदुत्ववादी एकत्रित आकर कार्य कर पाएं, इस उद्देश्य से हिंदू राष्ट्र समन्वय समिति का गठन हुआ है।
विश्व हिंदू परिषद के झारखंड प्रांत के अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने कहा कि जो कार्य हिंदू सनातन समाज को मजबूत करने के लिए होंगे, विश्व हिंदू परिषद सदैव ऐसे कार्य में सहयोग देगा और सदैव साथ खड़ा रहेगा। बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का प्रयास कर रहे बांग्लादेश माइनॉरिटी वॉच के संस्थापक अधिवक्ता रवीन्द्र घोष ने सबों से अपील करते कहा कि वे बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा के लिए आगे आएं। अन्यथा एक करोड़ 50 लाख हिंदुओं का जातीय सफाया हो जाएगा।