WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
हजारीबाग। नक्सली संगठन टीपीसी के नाम पर एक व्यवसायी से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में महेश मुर्मू, प्रदीप गंझू, धनो मरांडी शामिल हैं। सभी उरीमारी के रहने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि आरोपितों ने व्यवसायी दशरथ प्रजापति निवासी शिव मंदिर थाना यूरिमरी से फोन पर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। इसकी शिकायत दशरथ प्रजापति ने पुलिस से की। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर तीनों आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की और इनके पास से मोबाइल फोन बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।