कोडरमा। शहीद पुलिस कर्मियों की याद में सोमवार को कोडरमा पुलिस लाइन में भी संस्मरण दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में पिछले एक वर्ष में शहीद हुए 216 पुलिस कर्मियो के बलिदान को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर झारखंड के शहीद हवलदार चैहान हेम्ब्रम, आरक्षी सिकन्दर सिंह, आरक्षी सुकन राम और आरक्षी रामदेव महतो को भी याद किया गया। मौके पर 2 मिनट का मौन रख शहीद पुलिस कर्मियों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। वहीं शहीद पुलिस कर्मियों के सम्मान में जिला पुलिस के जवानों की ओर से परेड का आयोजन भी किया गया।
मौके पर मौजूद एसपी अनुदीप सिंह ने परेड की सलामी ली और शहीद पुलिस कर्मियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। वहीं एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि हर साल 21 अक्टूबर को देश की रक्षा में जान गवाने वाले शहीद पुलिस कर्मियों को याद किया जाता है। मौके पर शहीद परिवारों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
वहीं एसपी अनुदीप सिंह के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों ने भी पुलिस लाइन के अमर शहीद स्थल पर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं शहीद के परिजनों ने इसे गौरवान्वित करने वाला अवसर बताया।