कोडरमा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देशानुसार डीडीसी ऋतुराज के मार्गदर्शन पर सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण अभियंत्रण महाविद्यालय बाघिटांड़ में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण की शुरुआत उप निर्वाचन पदाधिकारी पिं्रस गाॅडविन कुजूर ने मतदान के दौरान होने वाली सामान्य गलतियों को पीपीटी के माध्यम से बताकर किया। वहीं प्रशिक्षक सुदीप सहाय एवं अश्विनी तिवारी ने समय प्रबंधन, विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु एहतियाती उपायों, ईवीएम सीलिंग, ईवीएम कैटेगिरी, पीडीएमएस एप, बूथ क्यूयूईयूई सिस्टम, मतदान से संबंधित प्रपत्रों की जानकारियां दीं। वहीं जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुभाष यादव ने विभिन्न प्रकार के एप की जानकारी दी।
वहीं सहायक प्रशिक्षण पदाधिकारी सन्नी दयाल शर्मा ने मतदान दिवस के पूर्व, मतदान के दिन एवं मतदान समाप्ति के बाद सेक्टर पदाधिकारियों के कर्तव्यों एवं दायित्वों को जानकारी देते हुए सही तरीके से ईवीएम एवं अन्य सामग्रियों को स्ट्रांग रूम में जमा करने के तरीकों को बताया गया।