खूंटी। डायन-बिसाही जैसे अंधविश्वास ने फिर एक निर्दोष वृद्धा की जान ले ली। खूंटी थानांतर्गत बारूडीह गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्धा कैरी मुंडू की बुधवार को गांव में ही लाठी से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई।
हत्या की सूचना मिलते ही खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर हत्या के नामजद आरोपित गांव के ही राजन मुंडू (30) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून लगा डंडा भी बरामद कर लिया है। इस संबंध में खूंटी थाने में आरोपित के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया।
एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि महिला पर उसे डायन होने का संदेह था। उसे आशंका थी कि कैरी मुंडू उसका कुछ अहित कर सकती है। इसी कारण उसने लाठियों से पीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराकर स्वजनों को सौंप दिया।