कोडरमा। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रिया सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान निर्वाची पदाधिकारी ने दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि कोडरमा विधानसभा चुनाव को लेकर 18 अक्टूबर से नाम निर्देशन करने की प्रक्रिया शुरू है, नाम निर्देशन करने हेतु नामांकन प्रपत्र भरने में किसी राजनैतिक दल को यदि कोई परेशानी हो रही है तो वे अविलंब उनके कार्यालय स्थित हेल्प डेस्क, जन शिकायत सह सहायता कोषांग अथवा दूरभाष 1950 से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन किये जा रहे नामांकन से सम्बंधित 3 क तथा शपथ पत्र को नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित किया जा रहा है।
वहीं उन्होंने बताया कि सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी है कि सिंगल विंडो के तहत सभी प्रकार की सुविधाएं सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध है, इस एप के माध्यम से निर्वाचन से सम्बंधित सभी प्रकार की अनुमति ली जा सकती है, उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकता है। मौके पर विभिन्न दलों के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।