पलामू। जिला मुख्यालय डालटनगंज के एसपी कोठी रोड आबादगंज के शुभम अग्रवाल (40) की हत्या कर दी गई। उसका शव मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सुआ के डीटीएस टोला में डालटनगंज-चियांकी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक किनारे से बरामद किया गया। घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तेजी से अनुसंधान किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह सात बजे सुआ डीटीएस टोला में रेलवे ट्रैक किनारे शव देखा गया। बाद में डेड बॉडी की पहचान की गई। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन और सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। छानबीन की गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी रही।
डेड बॉडी को देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसके सिर पर वार किया गया होगा। दाहिने हाथ की उंगलियां भी क्षतिग्रस्त पाई गई। संभावना है कि हत्या से पहले युवक जान बचाने के लिए हमलावरों से भिड़ गया होगा। ऐसे में उसकी हाथ की तीन उंगली क्षतिग्रस्त नजर आई। उसके गले का सोने का चैन, मोबाइल, पर्स गायब मिले हैं। मोटरसाइकिल बरामद हुई है। परिजनों के अनुसार मंगलवार शाम 4 बजे से शुभम का कोई अता पता नहीं चल रहा था।
ग्रामीणों में चर्चा है कि प्रेम प्रसंग में शुभम की हत्या हुई, जहां घटना हुई उसके अगल-बगल की किसी युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। पूरे गांव में इस घटना की चर्चा है। प्रेम प्रसंग होने के कारण शुभम उपरोक्त इलाके में आना-जाना करता था।