चंदवारा (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत मंदननगुंडी टोल प्लाजा के समीप मंदनगुंडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति की ओर से व्यावसायिक स्कूल वाहन, कैंपर ट्रक, सवारी गाडी समेत कई स्थानीय वाहनों से टोल टैक्स मुक्त रखने के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन जारी रहा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि 60 किलोमीटर के दायरे में टोल वसूली से हमलोग परेशान हैं, नेशनल हाईवे अथाॅरिटी से ठेका प्राप्त करने वाले व्यक्ति रांची पटना मुख्य मार्ग समेत कई जगह सर्विस रोड समेत जगह सड़क अधूरी रहने के बावजूद भी मदनगुंडी टोल टैक्स वसूली कर रहे हैं। नियमों के तहत दो टोल प्लाजा की बीच की दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो के जरिए दावा किया था कि अब से टोल प्लाजा 60 किलोमीटर के भीतर रहने वाले लोगों को टोल का पैसा नहीं देना होगा। लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर टोल क्राॅस कर सकते हैं।
आधार कार्ड देखकर उसे तुरंत पास यीशु किया जाए। उन्होंने कहा कि रांची-पटना मुख्य मार्ग मदनगुंडी में टोल टैक्स नियमों के खिलाफ टोल प्लाजा बना है, टोल प्लाजा की मनमानी नहीं चलेगी। मौके पर पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने कहा कि एक तरफ सड़क परिवहन मंत्री कहते हैं कि दो टोल प्लाजा की दूरी कम से कम 60 किलोमीटर होनी चाहिए, जबकि हजारीबाग के नगवा टोल प्लाजा की दूरी महज 42 किलोमीटर है। वही बिहार के नवादा टोल प्लाजा की दूरी लगभग 50 से 55 किलोमीटर है, बरही के धमना टोल प्लाजा की दूरी महज 15 किलोमीटर है, मदनगुंडी टोल प्लाजा नियमसंगत नहीं है। कोडरमा जिला जेएच12 नंबर सहित बरही विधानसभा के फोर व्हीलर को टोल टैक्स फ्री किया जाए। चंदवारा प्रखंड के 15 पंचायत के ट्रक, ट्रेलर, हाईवा, पानी टेंकर, सवारी गाड़ी समेत विभिन्न प्रकार के वाहनों को टोल से मुक्त किया जाए।
मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला यादव, प्रमुख मंजू देवी, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, महादेव राम, श्यामदेव यादव, महेन्द्र यादव, कृष्ण यादव, अज्जु सिंह, अरविंद यादव, रविशंकर यादव, अशोक सिंह, रामदेव यादव, टिंकू मोदी, शमीम अंसारी, प्रमोद वर्मा, बिरेन्द्र पासवन, प्रमोद बर्णवाल समेत कई लोग मौजूद थे।