झुमरीतिलैया (कोडरमा)। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अड्डी बांग्ला झुमरीतिलैया के संदर्भ में बैठक के पश्चात् उपायुक्त मेघा भारद्वाज के समक्ष ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई की हर हाल में प्रशासन अपनी निगरानी में इस समिति को दुरुस्त करें। इसके लेखा-जोखा की जांच करें, गबन होने वाले राशि का पता लगाकर उसे विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति किसी की व्यक्तिगत संपत्ति ना बने इसके लिए प्रशासन की निगरानी में सभी पक्षों को ध्यान में रखकर एक निष्पक्ष जांच कमेटी बनाकर सार्वजनिक कमेटी बनाई जाए जो सार्वजनिक कमेटी पूर्णतया अनुमंडल पदाधिकारी की देखरेख में बनाई जाए।
वहीं श्रद्धालु एवं भक्त जनों के द्वारा दी जाने वाली एवं मंदिर में आने वाले राशि, सामग्री, रखरखाव, वितरण व्यवस्था तथा निर्माण हो रहे धर्मशाला आदि सभी विषयों का एक बायलाॅज बने। साथ ही साथ मंदिर समिति की एक ट्रस्ट बनाया जाए। जिसमें समाज के गणमान्य व्यक्तियों की भागीदारी हो और उन व्यक्तियों की निगरानी में भविष्य में इस दुर्गा मंदिर परिसर का कार्य संपन्न होता रहे। इन विषयों की जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा नेता नितेश चंद्रवंशी, अनूप जोशी, आलोक सरकार, अमित जायसवाल, मनोज साहू, रोहित केसरी, हरि पंडित, सुमित कुमार, प्रभाकर लाल रावत, सुरेश विश्वकर्मा ने उपायुक्त को सभी विषयों की जानकारी दी।
वहीं उपायुक्त ने आश्वस्त किया की इस विषय में जांच करवाती हूं और एसडीओ की देखरेख में भविष्य में सभी पक्षों की जानकारी लेकर दुरुस्त कमेटी बनवाई जाएगी और आम लोगों के लिए सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बनी रहेगी।