कोडरमा। विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन के लिए आये प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की जबरदस्त भीड़ देखी गयी। आलम यह था कि कोर्ट से लेकर हनुमान मंदिर, कोडरमा लोकाई रोड समर्थकों की भीड़ से पटा रहा, गुरुवार को प्रमुख दल भाजपा और राजद के प्रत्याशी के अलावे 7 निर्दलीय समेत कुल 9 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने भीड़ जुटा कर शक्ति प्रदर्शन भी किया, आलम यह था कि एक तरफ भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में समर्थकों की भीड़ रही तो दूसरी तरफ राजद प्रत्याशी के समर्थन में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा तो तीसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता के समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे ध्वजाधारी पहाड़ से लेकर हनुमान मंदिर तक रांची पटना रोड और डोमचांच रोड में जाम की स्थिति रही।
भाजपा प्रत्याशी डाॅ नीरा यादव अपने समर्थकों के साथ आवास से विशाल जुलूस के साथ पैदल चलते हुए हनुमान मंदिर, कोडरमा बाजार, होते हुए नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंची। वहीं राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव अपने समर्थकों के साथ विशाल जुलुस के शक्ल में अपने आवास से निकले और सुभाष चन्द्र बोस व भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। वहीं पूर्व जिप सदस्य और निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता अपने आवास से विशाल जुलूस के साथ नामांकन के लिए पहुंची थी।