रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को रांची से सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया। करीब एक घंटे तक मुख्यमंत्री निर्वाचित पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत के साथ बैठे। इस दौरान उन्होंने दो सेट में नामांकन दाखिल किया। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा।
नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री समाहरणालय भवन के मुख्य द्वार पर पहुंचे और मीडिया को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि वे बरहेट विधानसभा से प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने आये हैं। नामांकन के दौरान की कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है।भाजपा उम्मीदवार सीपी सिंह, हटिया से भाजपा उम्मीदवार नवीन जायसवाल, कांके से
जीतू चरण राम ने नामांकन किया। वहीं दूसरी ओर महागठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार अजयनाथ शाहदेव, खिजरी से कांग्रेस उम्मीदवार राजेश कच्छप, रांची से झामुमो के महुआ माजी ने नामांकन किया।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने वाले हैं। पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा 20 नवबंर को होगा। रांची जिले में पहले चरण में पांच विधानसभा क्षेत्रों (तमाड़, रांची, हटिया, कांके व मांडर) में और दूसरे चरण में दो विधानसभा क्षेत्रों (सिल्ली और खिजरी) में चुनाव होंगे। पहले चरण के नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर और दूसरे चरण के नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर होगी।