कोडरमा। राज इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इसके साथ ही अभिभावकों को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 100 प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य रखा गया। इस प्रोग्राम में पिं्रसिपल राहुल घोष ने बताया कि बच्चे अपने माता पिता एवं पड़ोसियों को मतदान करने हेतु प्रेरित एवं जागरूक करें, ताकि सही नेतृत्व करने वाले का चुनाव हो।
बच्चों को दी जाने वाली शपथ
हम लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष व बिना भेदभाव तथा किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगें।
मतदान लोकतंत्र को बनाता है मजबूत
इस संबंध में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक ए.के लाल ने बताया कि छात्र-छात्राओं को मतदान और उससे होने वाले लाभ तथा भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। मतदान का अहम भूमिका की जानकारी देने के साथ ही बताया कि बच्चे अपने घर परिवार और माता-पिता तक यह संदेश पहुंचाएंगें और उन्हें जागरूक करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा मत प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। मौके पर इकबाल, पूजा कुमारी, ज्योतिष्ना, इंदु, अनिता, ज्योति, आदित्य, सुष्मिता टूटी, स्वाति समेत कई लोग मौजूद थे।