रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से 10 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। शनिवार को आरपीएफ की टीम ने ऑपरेशन नारकोस के तहत ट्रेन संख्या 18452 पूरी हटिया एक्सप्रेस से दो व्यक्तियों को संदेहास्पद स्थिति में प्लेटफार्म पर निकास गेट की तरफ जाते देखा। इसमें एक व्यक्ति के पीठ पर कुछ भारी सामान लदा हुआ था। संदेह होने पर उन व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई ।
बैग की तलाशी लेने पर उसके अंदर गांजा पाया गया। तत्काल इसकी सूचना हटिया आरपीएफ ने अपने वरिष्ठ ऑफिसर रांची मंडल के इंचार्ज पवन कुमार को दिया। इनके निर्देश पर तमाम औपचारिकता को पालन कर 10 किलो गांजा जब्त किया गया।
जब्त गांजा की कीमत एक लाख बीस हजार आंकी गई। मामले में आशीष सिंह और सत्येंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर जीआरपी हटिया को सुपुर्द कर दिया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।