पलामू। जिले में बदमाशों ने खिड़की की ग्रिल एवं शीशा उखाड़ कर बैंक के लॉकर से 10 लाख रुपये गायब कर दिए। चोरी की यह घटना रविवार देर शाम हुई लेकिन इसकी जानकारी सोमवार को बैंक खुलने के समय सुबह 10 बजे हुई।
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की बेलवाटिका शाखा खुलने के निर्धारित समय पर बैंककर्मी मानकी ओनहागा जब पहुंचे और शटर खोलकर अंदर गए तो देखा कि खिड़की टूटी हुई है। खिड़की में लगे लोहे के हिस्से गायब थे। बैंक के अंदर आलमारी टूटी हुई थी। पास में लॉकर भी खुला हुआ था। बैंककर्मी ने घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक सरोज कुमारी को दी। शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सूचना मिलने पर शहर थाना से पुलिस भी पहुंची।
बैंक मैनेजर सरोज कुमारी ने बताया कि पैसा रखने वाले लॉकर की चाभी बैंक के आलमीरा में रखी जाती है। चोर ने आलमीरा तोड़ा तो उसमें लॉकर की चाभी उसके हाथ लग गई। लॉकर में 13 लाख 25 हजार रुपये थे। चोरों ने सारे पैसे निकाल लिए थे लेकिन वह 10 लाख रुपये लेकर जा सके। तीन लाख 25 हजार रुपये खिड़की के पास गिरा हुआ मिला। शाखा प्रबंधक ने बताया कि घटना रविवार देर शाम 6.30 बजे हुई। एक चोर सीसीटीवी में दिखा है। बैंक में घुसने के बाद बदमाशों ने सबसे पहले सीसीटीवी को बंद कर दिया। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई जार रही है।